Yogi government: योगी सरकार के इस फैसले से 16 लाख कर्मचारियों को लगा झटका

Yogi government's decision shocks 16 lakh employees
Photo Source: Google

Yogi government: कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया था. जिसके कारण देश में सभी तरह के काम बंद किए गए थे. कोरोना वायरस के चलते बने आर्थिक संकट को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले 6 तरह के भत्तों को समाप्त करने का फैसला लिया है. मंगलवार को इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया गया. सरकार के इस फैसले से राज्य के 16 लाख कर्मचारियों को झटका लगा है.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली वालों ने 10 दिन में 170 करोड़ की शराब पी, इनसे बढ़ी बिक्री

योगी सरकार ने आदेश जारी कर नगर प्रतिकार, सचिवालय भत्ता, पीडब्लूडी के कर्मचारियों को मिलने वाले भत्ते, अवर अभियंताओं को मिलने वाले भत्तों को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया. सरकार के इस फैसले से राज्य के कर्मचारियों में असंतोष का माहौल है. कर्मचारी संगठनों का कहना है कि सरकार ने कर्मचारियों के साथ धोखा किया. इन छह प्रकार के भत्तों को खत्म करने से सरकार को एक साल में तकरीबन 1500 करोड़ रुपये की बचत होने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें:- Corona Treatment: माउथ वॉश से मर सकता है यह वायरस, स्टडी के बाद वैज्ञानिक हैरान

बता दें कि नगर प्रतिकर भत्ता एक लाख तक या उससे अधिक आबादी वाले नगरों में तैनात सभी राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को दिया जाता है. फिलहाल राज्य कर्मचारियों को नगरों की श्रेणियों के हिसाब से 250 से लेकर 900 रुपये प्रतिमाह तक नगर प्रतिकर भत्ता दिया जा रहा था.

यह भी पढ़ें:- मजदूर: गुनाह पासपोर्ट का था भुगत राशन कार्ड रहा है

वहीं, सचिवालय भत्ता सचिवालय में तैनात निचले स्तर से लेकर विशेष सचिव स्तर तक के कर्मचारियों को मिलता था, जिसकी अधिकतम सीमा 2500 रुपये थी. सचिवालय में तैनात कर्मियों के अलावा यह भत्ता राजस्व परिषद में अध्यक्ष और सदस्यों को छोड़कर शेष कार्मिकों और इलाहाबाद हाई कोर्ट में एडीशनल रजिस्ट्रार तक के सभी कार्मिकों को मिलता था.

यह भी पढ़ें:- मोबाइल फोन से कोरोना होने का खतरा, AIIMS डॉक्टरों की चेतावनी, अस्पतालों में बैन की मांग

इससे पहले पिछले महीने योगी सरकार ने महंगाई भत्ते पर रोक लगाने का फैसला लिया था. कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को डीए नहीं मिलेगा. कर्मचारियों का 1 जनवरी 2020 से जून 2021 तक का महंगाई भत्ता बंद रहेगा.

यह भी पढ़ें:-

http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-us-update-threatened-to-break-all-ties-with-china/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *