
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना महामारी के चलते देशभर में नियंत्रण प्रक्रिया जारी थी. हर कोई अपने अपने स्तर पर कोरोना सर्वव्यापी महामारी से निपट रहा था. राष्ट्र राजधानी में भी मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कोरोना के लगातार बढ़ते कहर को देखते हुए, नाईट कर्फ्यू से वीकेंड कर्फ्यू फिर वीकली कर्फ्यू से सम्पूर्ण लॉकडाउन जैसे अहम् फैसले ले रहे थे. दिल्ली सरकार और दिल्ली के निवासियों की तमाम कोशिशों के बाद कोविड मामलों में काफी हद तक गिरावट देखने को मिली है.
बुधवार को, कोरोना आंकड़ों में गिरावट और लोगों के काम धंधे- नौकरी, पेशों को मद्देनज़र रखते हुए दिल्ली के सीएम् ने नई घोषणा की है. उनका कहना है कि, तालाबंदी और अन्य कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ताई से स्थिति थोड़ी काबू में आई है. इसलिए अब लोगों को कमाने के लिए भी अवसर प्रदान कराने हेतु अनलॉक पर विचार किया जा रहा है. 26 मई को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया कि, आगे लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा।
1 जून से धीरे- धीरे अनलॉक प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि, एकदम से कोई नया फैसला नहीं लिया जायेगा। लेकिन हाँ, एक- एक कर अनलॉक प्रक्रिया आरम्भ की जाएगी। ऐसे में सख्ताई बरतने के लिए क्या दिशा निर्देश जारी होंगे और अभी लॉकडाउन कितना खोलेंगे, उसपर अभी विचार-विमर्श किया जायेगा।