
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। इस साल की शुरुआत में ही सुरक्षित संदेश प्लेटफॉर्म, व्हाट्सएप ने अपने यूज़र्स को नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करने की घोषणा कर दी थी. व्हाट्सएप के ऑफिशियल्स को चेतावनी थी कि, जो भी यूजर ऐसा नहीं करता है उसका अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा। जिसके लिए 15 मई तक की तारीख तय की गई थी.
व्हाट्सएप की इस घोषणा को सुनकर कई यूज़र्स ने सिग्नल, टेलीग्राम, सन्देश जैसे अन्य वैकल्पिक मैसेजिंग ऐप पर स्विच करना शुरू कर दिया। यही नहीं व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी से संबंधित कई विवाद उतपन्न हो गए. जिसे देख, व्हाट्सएप ने नीति स्वीकार करने के लिए 15 मई तक की समय सीमा बढ़ा दी थी. अब खबर आ रही है कि, व्हाट्सएप ने इसे शाब्दिक रूप से समाप्त कर दिया गया है। शाब्दिक रूप इसलिए कहा जा रहा है क्यूंकि, अभी भी उपयोगकर्ताओं को व्हाट्सएप की सभी विशेषताओं को प्रयोग कर पाने के लिए, कुछ अन्य शर्तों को स्वीकार करना होगा।
अगर व्हाट्सएप की नई पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो क्या होगा?
व्हाट्सएप मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म ने अब नया ऐलान किया है. जिसके तहत यह स्पष्ट किया गया है कि, जो भी यूज़र व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करेगा, वह एप की ज़्यादातर मुख्य फीचर्स को खो देंगे। आसान शब्दों में कहें तो, ऐसे यूज़र्स केवल कुछ सीमित फीचर का ही लाभ उठा पाएंगे। जैसे कि वह एप की इनकमिंग कॉल या नोटिफिकेशन रेसीव नहीं कर सकेंगे।
व्हाट्सएप गोपनीयता नीति कैसे स्वीकार करें?
बता दें, यूजर्स को ऐप होम स्क्रीन पर पॉलिसी पॉप-अप मिलेगा। नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करने के लिए, यूज़र्स को ऐप में लॉग इन करने पर स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमे से आपको AGREE विकल्प पर टैप करना होगा। जिसके बाद आप नई शर्तों और गोपनीयता नीति को स्वीकार कर लेंगे। और व्हाट्सएप के तमाम नए फीचर्स का लाभ ले सकेंगे।