Black Fungus Infection: क्या है भारत में तेजी से फ़ैल रहा ब्लैक फंगस, जानें इसके लक्षण और बचाव

Black Fungus Infection: क्या है भारत में तेजी से फ़ैल रहा ब्लैक फंगस, जानें इसके लक्षण और बचाव

नई दिल्ली, रितेशु सेन। कोरोना महामारी के आसमान छूते प्रभावों के बीच भारत में एक और तांडव करती बीमारी सुर्ख़ियों में आ रही है. यह बीमारी ख़ासतौर से उन लोगों को अपना शिकार बना रही है जो हाल ही में कोरोना को मात दे के उठे हैं. दरअसल, भारत में ब्लैक फंगस का संक्रमण भी काफी तेज़ी से फ़ैल रहा है.

हालिया रिपोर्ट्स की बात करें तो, भारत के कई राज्यों से ब्लैक फंगस के कई संक्रमित मामलें देखने को मिल चुके हैं. और इसके संक्रमित वो लोग ज़्यादा हो रहे हैं, जिन्हें पहले कभी कोरोना रोग हो चुका है. ख़बरों का दावा है कि, यह रोग आँखों पर बुरी तरह से असर डाल रहा है. वक़्त से इलाज न कराया जाए, तो आँखों की रोशनी जाने का भी खतरा है. यही नहीं, कुछ का कहना है कि आगर यह फंगस दिमाग़ तक पहुंच गया तो इंसान का बचना मुश्किल हो रहा है.

क्या है ब्लैक फंगस ?

असल में ब्लैक फंगस को विज्ञान में म्यूकोरमाइकोसिस नाम से जानते हैं. इंडियन कॉउन्सिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, ब्लैक फंगस संक्रमण या म्यूकोरमाइकोसिस एक प्रकार का बेहद घातक फंगल इंफेक्शन होता है. और इसके किसी भी शरीर में फैलने की गति काफी तेज़ होती है. जो मुख्यरूप से शरीर के ऊपरी भाग को ज़्यादा नुकसान पहुँचता है जैसे आँखे, दिमाग आदी.

आईसीएमआर का कहना है कि, म्यूकोरमाइकोसिस ख़ासतौर से कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों में फ़ैल रहा है. इसके अलावा, मधुमेह के मरीज़ों में शुगर लेवल बढ़ने पर इसके इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है.

म्यूकोरमाइकोसिस के लक्षण

म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस के संक्रमितों में कुछ लक्षण पता चले हैं. जिनमे मुख्यरुप से-

बुखार होना
तेज सिरदर्द का रहना
आंखों में जलन, दर्द या कम दिखाई देना
नाक से लाल या काले रंग के स्त्राव का होना
आँख या नाक के हिस्सों में दर्द होना या लाल निशान का होना
खूनी की उल्टी होना
गाल की हड्डियों में दर्द होना
दांत या मसूड़ों में तक़लीफ होना
खांसी
छाती में दर्द होना अथवा सांस लेने में परेशानी होना
चेहरे का सूज जाना

कैसे करें बचाव?

विशेषज्ञों का कहना है कि, ऊपर बताई गई सूची में से कोई भी तक़लीफ होती है तो लापरवाही न करें। ऐसे में फ़ौरन डॉक्टर्स को संपर्क करना ही सबसे उत्तम विकल्प होता है. क्यूंकि, यह फंगल का संक्रमण है तो इसे केवल एंटी फंगल मेडिसिन्स के ज़रिये ही ठीक किया जा सकता है. सबसे अहम् बात, ऐसे फंगल लक्षणों में अपने हिसाब से किसी भी दवाई का सेवन न करें।

One thought on “Black Fungus Infection: क्या है भारत में तेजी से फ़ैल रहा ब्लैक फंगस, जानें इसके लक्षण और बचाव

Comments are closed.