Lockdown: दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ा! जानें क्या कहता है अनुमान?

Delhi will have complete lockdown

नई दिल्ली, रितेशु सेन। कोरोना महामारी को नियंत्रण में करने के लिए, देशभर की सरकार नाईट कर्फ्यू, वीकेंड कर्फ्यू और लॉकडाउन का सहारा ले रही है. जिसके चलते, राष्ट्र राजधानी में काफी अच्छा नतीजा भी देखने को मिल रहा है. यहाँ कोरोना मरीज़ों और मृतकों के आंकड़ों में भी अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जा रही है.

यही नहीं, राहतभरी खबर यह भी है कि दिल्ली में आंकड़ों में गिरावट आने के साथ साथ आपातकालीन बेड्स और ऑक्सीजन डिमांड भी कम हुई है. लेकिन अब सवाल यह उठता है, क्या इतने अच्छे नतीजों के मद्देनज़र 17 मई के बाद तालाबंदी हटा दी जाएगी। या दिल्ली सरकार एक- दो हफ्ते के लिए और प्रतिबन्ध जारी रखेगी?

क्या कहता है अनुमान?

कयास लगाए जा रहें हैं कि, राजधानी में लॉकडाउन अवधि कम से कम 1 हफ्ते के लिए और बढ़ाई जा सकती है. ऐसा इसलिए क्यूंकि, एक सर्वेक्षण के मुताबिक अभी लगभग 85 फीसद दिल्लीवासी लॉकडाउन के पक्ष में हैं. और वह हफ्तेभर की और तालाबंदी अवधि की मांग कर रहे हैं. वहीँ, अभी करीब 47 प्रतिशत ऐसे दिल्ली वाले लोग हैं जो लॉकडाउन को अगले तीन हफ्ते तक लागू रखने की बात कर रहे हैं.

इसके अलावा, इंडियन कॉउन्सिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने भी एक बयान जारी कर लॉकडाउन हटाने की बात पर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि, दिल्ली में अभी थोड़े हालात सुधरे हैं लेकिन काबू से बाहर ही हैं. इसलिए ऐसे में, तालाबंदी जैसे तमाम प्रतिबंधों को जारी रखने की बात कही है.उनका इशारा छह से आठ हफ्ते लगातार लॉकडाउन प्रक्रिया बरकरार रखने की ओर है.

दिल्ली सरकार का इशारा

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मुताबिक, दिल्ली के हालात सुधर रहे हैं. जहाँ पहले कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 36 फीसद तक पहुंच रहा था, वहीँ अब यह गिरकर 12 फीसद पर आ गया है. और शुक्रवार को राजधानी में 24 घंटों में 10 हज़ार से कम केस पाए गए. साथ ही उन्होंने कहा कि, यह सख्त लॉकडाउन के चलते ही समभाव हो पा रहा है. इसलिए इसमें किसी भी किस्म की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। इसका मतलब साफ़ है कि, दिल्ली में लॉकडाउन अगले एक हफ्ते यानि 24 मई तक के लिए और लगाया जाएगा।