अखिल भारतीय लववंशीय क्षत्रिय खाप नरेला की ओर से कार्यक्रम का आयोजन

नई दिल्ली। रामनवमी के अवसर पर बाहरी दिल्ली के नरेला में स्थित कंफर्ट जोन में लववंशीय महासम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह में दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान व उत्तर भारत के राज्यों से भारी संख्या में लववंशीय लोग शामिल रहे। सभी ने कार्यक्रम में शिकरत कर अपने विचार रखे व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

कार्यक्रम के दौरान लववंशीय समाज के उन लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने खेल, शिक्षा, नौकरी आदि स्तर पर जिला, राज्य, व राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज का नाम रोशन किया। इसके अलावा इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर संजय खत्री ने बताया कि लववंशीय लोगों द्वारा लगातार राम नाम की ज्योति अनवरत जलाई जाती है। समय समय पर यह एक जगह से दूसरी जगह भेजी जाती है।

20 सालों से हो रहा यह कार्यक्रम

पिछले साल भी नरेला में ही यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। पिछले 20 सालों से अलग अलग जगह पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । समाज को संगठित करने के लिए यह शुरूआत की गई थी।

धर्मबीर खत्री ने बताया कि खत्री ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारी संख्या में लववंशीय लोगों ने शिरकत की है। इस अवसर पर उन्होंने आए हुए सभी लोगों को धन्यवाद करते हुए इसी प्रकार से मिलजुलकर समाज के विकास के लिए आगे बढने की कामना की। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लववंशीय खाप चौधरी रणबीर सिंह खत्री, संजय खत्री, रजनीश खत्री, श्वेता कमल खत्री, राजकारण खत्री, प्रदीप खत्री ठोलेदार, प्रोफेसर रोहताश, सेंसर पाल, मेहताब सिंह, अशोक प्रधान, राजा प्रधान, आजाद सिंह प्रधान, सुरेश कप्तान, अजित सिंह, परिमल, कुलदीप, इंद्रर, बलबीर, कृष्ण, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।