US vs Iran LIVE Updates: यूक्रेन में प्लेन क्रैश, 180 की मौत

US vs Iran LIVE Updates: यूक्रेन में प्लेन क्रैश, 180 की मौत

US vs Iran Live Update

US vs Iran LIVE Updates: ईरान की राजधानी तेहरान में यूक्रेन का एक विमान बुधवार को जिसमें सवार 170 यात्रियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विमान में चालक दल समेत कुल 180 यात्री सवार थे। खबर के अनुसार विमान ने इमाम खमनेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।

बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना होने की आशंका है। नागरिक उड्डयन के प्रवक्ता रजा जफरजादेह ने बताया कि तेहरान के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में जांच दल मौजूद है।

वहीं दूसरी ओर ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर दर्जन भर से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल दागे हैं. पेंटागन का कहना है कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है. ये हमले अल असद और इरबिल के दो सैन्य ठिकानों पर हुए हैं. ईरान और अमेरिका में जंग की आशंका के बीच इराक में अमेरिकी सेना के ठिकानों पर हमला हुआ है.

सैन्य ठिकानों पर ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला बोला है. खबरों के मुताबिक दर्जन भर से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल दागे गए हैं. पेंटागन का कहना है कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है. ये हमले अल असद और इरबिल के दो सैन्य ठिकानों पर हुए हैं.

2018 में डोनाल्ड ट्रंप गए थे.

बता दें, अल असद के जिस ठिकाने पर ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला बोला है, वहां 2018 में डोनाल्ड ट्रंप गए थे. अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी शुक्रवार को तेज हो गई थी, जब अमेरिका ने बगदाद में ड्रोन हमला कर ईरान के कुद्स कमांडर कासिम सुलेमानी को मार गिराया था. इसके बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनातनी शुरू हुई थी. ईरान ने बदला लेने की धमकी दी है, जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कल ही कहा था कि इसके बुरे नतीजे होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *