
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। अभी कुछ ही देर पहले सूचना मिली थी कि, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना संक्रमित होने से मौत हो गई। जबकि, एम्स अस्पताल के डॉक्टरों ने इस जानकारी को अफवाह का नाम दिया है.
दरअसल, अभी कुछ ही वक़्त पहले खबर आ रही थी कि, तिहाड़ जेल में आजीवन सजा काट रहे अंडरवर्ल्ड डॉन का कोरोना की वजह से निधन हो गया है. लेकिन इस बात को खारिज कर एम्स के डॉक्टर्स ने नया बयान जारी किया है. जिसके मुताबिक, छोटा राजन का अभी इलाज चल रहा है. और उनके मरने की खबर महज़ एक अफवाह थी. एम्स के अनुसार, छोटा राजन अभी ज़िंदा हैं और अस्पताल में ही उनकी देख रेख की जा रही है.