अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का कोरोना से निधन, एम्स में चल रहा था इलाज

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना महामारी ने पुरे देश में तबाही मचा रखी है। एक कहावत है,जिसे कोई नहीं हरा सका, उसे बीमारी ने तोड़ दिया। इस किस्से का सटीक उदहारण है अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन। इतने सालों से न जाने कितने ही दुश्मनों को छोटा राजन से बदला लेने की आस थी, लेकिन उसे हराया भी तो कोरोना संक्रमित रोग ने. और शुक्रवार को एम्स अस्पताल में इसने आखिरी साँसे ली.

दरअसल, डॉन छोटा राजन बीते कई दिनों से गंभीर रूप से अस्वस्थ महसूस कर रहा था. जांच कराने पर राजन कोविड पॉजिटिव पाया गया था. जिसके चलते उसे अप्रैल के आखिरी सप्ताह में, तिहाड़ जेल से निकाल कर एम्स अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. अस्पताल में लगातार इलाज किया जा रहा था, बावजूद इसके राजन के स्वस्थ्य में कोई ख़ास सुधार नहीं हो पा रहा था. शुक्रवार, 7 अप्रैल को डॉन छोटा राजन ने अस्पताल के बेड पर ही दम तोड़ दिया।

कौन था छोटा राजन ?

छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र निकालजे था जो कि मूल रूप से ख्वाबों के शहर, मुंबई का रहने वाला था. राजन अपने बचपन के दिनों से ही गैंग वॉर जैसी चीज़े देखता देखता- सुनता रहता था. यहीं नहीं, सन 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में छोटा राजन ने भी बड़ी भूमिका निभाई थी. इसके अलावा, डॉन निकालजे पर अपहरण और हत्या के करीब 70 से अधिक मुक़दमे दर्ज थे. साल 2015 में छोटा डॉन को इंडोनेशिया से हिरासत में लेकर भारत लाया गया था. लेकिन उसको कोर्ट ने आजीवन सजा करार एक वरिष्ट पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के जुर्म में की थी. वहीँ, कुछ वक़्त से राजन को हनीफ कड़ावाला के मर्डर केस में बरी कर दिया गया था.

बता दें, राजन के संक्रमित होने की सूचना तिहाड़ जेल के अधिकारीयों ने एक वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये दी थी. जिसमे उन्होंने बताया कि, डॉन छोटा राजन के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण कोर्ट में पेशी नहीं हो सकेगी। और उसके बाद 26 अप्रैल को उसे एम्स में एडमिट करा दिया गया था.