यूक्रेन संकट : अमेरिकी थाड और रूसी एस 400 का आमना सामना

सुनील कुमार कश्यप । रूस और यूक्रेन में तनाव अब युद्ध की ओर अग्रसर हो रहा है यूक्रेन के समर्थन में नाटो और अमेरिकी सहायता को देखते हुए रूस ने काला सागर में जंगी जहाजों की तैनाती को बढ़ा दिया है उधर दूसरी ओर रूस से बढ़ते हुए खतरे के बीच यूक्रेन ने अमेरिका से टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थाड )को तैनात करने के लिए कहा है यूक्रेन ने खारकोव मे इस सिस्टम को लगाने का अनुरोध किया है थाड मिसाइल सिस्टम के रडार यूक्रेन, नाटो और अमेरिका को रूस के 1000 किलोमीटर तक की हवाई हलचल की जानकारी देने में सक्षम होंगे वहीं रूस ने यूक्रेन की सीमा पर इस्कंदर और S-400 मिसाइल सिस्टम तैनात किए हैं । जिसके बाद अमेरिका के थाड की क्षमता की तुलना रूस के S400 से की जाने लगी है।

अमेरिका टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस सिस्टम(THAAD)

अमेरिका का थर्ड डिफेंस सिस्टम बैलेस्टिक मिसाइल के साथ-साथ दुश्मन के लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों को भी मार गिराने में पूर्णतया सक्षम है इस सिस्टम को लॉकहिट मार्टिन ने विकसित किया है। 1991 में खाड़ी युद्ध के दौरान इराक के स्कड मिसाइल हमलों के अनुभव के बाद थाड़ विकसित किया गया था। इस सिस्टम में शामिल मिसाइलों में सिंगल स्टेज रॉकेट इंजन इस्तेमाल किया जाता है थाड के मिसाइलों की रफ्तार 10000 किलोमीटर प्रति घंटा होती है यह सिस्टम हिट टू किल तकनीक पर काम करता है रक्षा विशेषज्ञ यह दावा करते हैं थाड सिस्टम 200 किलोमीटर की दूरी और 150 किलोमीटर की ऊंचाई तक मिसाइलों को नष्ट करने में सक्षम है थाड मिसाइल रक्षा प्रणाली में उन्नत रडार सिस्टम है यह किसी भी दुश्मन देश की सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने में भी सक्षम है अमेरिका जापान और दक्षिण कोरिया इस सिस्टम का प्रयोग करते हैं। अमेरिकी थाड मिसाइल डिफेंस सिस्टम की प्रत्येक यूनिट लगभग 3 बिलियन डॉलर की है इसकी प्रत्येक बैटरी में छह लांचर होते हैं।

रूस का एयर डिफेंस सिस्टम एस400

S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार माना जाता है यह दुश्मन के हवाई हमलों को नाकाम करने में पूरी तरह से सक्षम है यह मिसाइल सिस्टम एयरक्राफ्ट क्रूज़ मिसाइलों और यहां तक कि परमाणु मिसाइलों को भी 400 किलोमीटर पहले ही नष्ट करने में सक्षम है इसका पूरा नाम एस-400 ट्रायम्फ है नाटो देशों में इसे SA-21 ग्रोलर के नाम से जाना जाता है रूस द्वारा विकसित यह मिसाइल सिस्टम जमीन से हवा में मार करने में सक्षम है S-400 सिस्टम अत्याधुनिक रडार से लैस है यह सिस्टम सेटेलाइट से कनेक्ट रहता है जिसकी वजह से सिग्नल और जानकारियां तुरंत ही मिलती है यह मिसाइल सिस्टम 36 लक्ष्यों पर निशाना लगा सकता है इसमें 40N6 और 48N6 मिसाइलों करीब 400 और 250 किलोमीटर की दूरी तक निशाना लगाने में सक्षम है जबकि 9M96E2 और 9M96E मिसाइलें 120 और 40 किलोमीटर के दायरे में दुश्मन की मिसाइलों को ढेर कर सकती हैं।