स्वातंत्रा दिवस के मौके पर वृक्षारोपण जागरूक फाउंडेशन ने लगाए पौधे

स्वातंत्रा दिवस के मौके पर वृक्षारोपण जागरूक फाउंडेशन ने लगाए पौधे

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। वृक्षारोपण जागरूक फाउंडेशन के द्वारा दिल्ली के हरी नगर घंटा घर के परशुराम पार्क में स्वातंत्रा दिवस के मौके पर 21 पौधे लगाकर स्वातंत्रा दिवस को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम वृक्षारोपण जागरूक फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गायत्री और सभी सदस्यों की मौजूदगी में सम्पन हुआ।

इस मौके पर विनल चावला, सोनिया, दीप्ति, सविता, मीनू, गुरुशरण, बबिता गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, शशि तंवर, अमोद राम, लक्ष्य वर्मा, अंजना वर्मा, डॉ परिधी, मोंटू सेंगर, और विरेंद्र पासवान उपस्थित रहे। वृक्षारोपण जागरूक फाउंडेशन का प्रयास है देशभर में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना। जिससे समस्त देशवासियों का स्वास्थ्य ठीक रहे, और ज्यादा से ज्यादा लोग समाज कल्याण के लिए अत्याधिक वृक्ष लगाकर भारत को खुशहाल बनाएं।