
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार और नेता सदन सत्यपाल सिंह ने निगम अधिकारियों के शाहदरा झील का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान स्थायी समिति उपाध्यक्ष दीपक मल्होत्रा, वार्ड समिति अध्यक्ष प्रवेश शर्मा, नीता बिष्ट, अजय शर्मा, वरिष्ठ पार्षदगण, निगमायुक्त विकास आनंद, प्रमुख अभियंता दिलीप रमनानी, उपायुक्त संजीव कुमार मिश्रा और संबंधित निगम अधिकारी भी मौजूद रहे.
स्थायी समिति अध्यक्ष पंवार ने कहा कि शाहदरा झील का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. निगम की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. पंवार ने बताया कि झील से संबंधित सभी कार्यों की समीक्षा भी समय-समय पर की जा रही है. पंवार ने बताया कि इस झील के निर्माण से स्थानीय निवासियों को लाभ होगा और जल संरक्षण के मिशन को भी प्राप्त करने की दिशा में कदम बढ़ाए जा सकेंगे. पंवार ने कहा कि यहां जल शोधन संयंत्र जैसी प्रणाली भी बनाई जा रही है.
पंवार ने कहा कि झील पूर्वी दिल्ली के लोगों के लिए मनोरंजन का अच्छा केंद्र साबित होगा. यहां बोटिंग, ओपन थियेटर और अन्य मनोरंजन के साधन विकसित होंगे. पंवार ने कहा कि शाहदरा झील पूर्वी दिल्ली का पर्यटन हॉटस्पॉट साबित होगा.