
Top Ten Countries सत्यकेतन समाचार : कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान शहर में शुरू हुआ था। कोरोना वायरस, विषाणुओं के एक बहुत बड़े परिवार कता हिस्सा है लेकिन इनमें से सिर्फ 6 विषाणु ही ऐसे हैं जो इंसानों को संक्रमित कर सकते हैं। नोवेल कोरोना वायरस यानी ये नया वायरस पहली बार सामने आया है जो इंसान को संक्रमित कर रहा है। WHO ने इस नए कोरोना वायरस को 2019-nCoV नाम दिया है।
दुनिया के वो देश जिनमे कोरोना के सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस है :
पहले स्थान पर यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका (USA )

अमेरिका में अब तक 19,60,642 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके है और तक़रीबन 1,10,990 लोग मर चुके है
दूसरे स्थान पर ब्राज़ील

ब्राज़ील में अब तक 7,00,000 केस सामने आये है है और कहर अभी थमा नहीं है तथा 37144 लोग अपनी जान खो चुके है
तीसरे स्थान पर रूस

रूस में तकरीबन 4,76,658 कोरोना के केस आ चुके है और 5,963 लोगो की जान ले चुका है पिछले 9 दिनों में लगभग 10,000 केस सामने आये हैं
चौथे स्थान पर यूनाइटेड किंगडम (UK )

यूनाइटेड किंगडम (UK ) में अब तक 2,88,834 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके है और 55 लोग मर चुके है यह इन दस देशो में पहला ऐसा देश है जिसमे कोरोना संक्रमण के मरीज अधिक परन्तु मौते सबसे कम है
पाँचवे स्थान पर भारत

भारत में तक़रीबन 265928 लोगो को संक्रमित कर चुका है और धीरे-धीरे स्तिथि और भी गंभीर हो रही है और कोरोना से 11413 लोगो की मृत्यु हो चुकी है
Delhi Coronavirus update: दिल्ली के अस्पतालों को बेड और चार्जेज का ब्यौरा गेट पर लगाना होगा
छटे स्थान पर स्पेन

स्पेन में लगभग 241717 केस सामने आये है कोरोना ने अपना कहर बनाया हुआ है
सातवें स्थान पर इटली

इटली में अब तक 235278 कोरोना के मरीज़ बढ़ चुके है तथा 33964 लोग मर चुके है
आठवें स्थान पर पेरू

पेरू में अब तक 199696 कोरोना के केस सामने आये है कहर थमने का नाम हे नहीं ले रहा है
नोवें स्थान पर जर्मनी

जर्मनी में अब तक 188109 लोगो तक कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है और तकरीबन 8668 लोगो की जान ले चुका है
दसवे स्थान पर फ्रांस

फ्रांस में अब तक 153977 केस सामने आये है