Tokyo Olympics:कोरोना वायरस के कारण टोक्यो ओलम्पिक रद्द

Tokyo Olympics:कोरोना वायरस के कारण टोक्यो ओलम्पिक रद्द

Tokyo Olympics: कोरोना वायरस (coronavirus) के खतरे को देखते हुए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) को स्थगित कर दिया गया है. इसे अब 2021 में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि अगले साल यानि 2021 को होने वाला ओलंपिक टोक्यो 2020 ओलंपिक ही कहा जाएगा. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Japan PM Shinzo Abe) ने कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC ) पर ओलंपिक को टालने पर बात की थी जिसके बाद आईओसी (IOC) ने पीएम की बात को मानते हुए ओलंपिक को स्थगित करने का फैसला लिया. आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक से बातचीत करने के बाद आबे ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैंने एक साल के लिए खेलों को स्थगित करने का प्रस्ताव रखा था और अध्यक्ष बाक ने इसके लिए अपनी सहमति दे दी है।” दूसरे विश्व युद्ध के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि ओलम्पिक खेलों को स्थगित किया गया हो।

coronavirus के खतरे को देखते हुए टोक्यो ओलंपिक को स्थगित

आबे ने बाक के साथ मंगलवार को फोन पर बात की और दोनों स्थगित करने के समझौते पर तैयार हो गए। आईओसी पर काफी दिनों से कोरोनावायरस के कारण खेलों को स्थगित करने का दबाव था। कनाडा ने साफ तौर पर कह दिया था कि अगर ओलम्पिक को एक साल तक के लिए आगे नहीं बढ़ाया जाता है तो वह इस बार खेलों में हिस्सा नहीं लेगा। यही बात आस्ट्रेलिया ने भी कही थी और अमेरिका तथा ग्रेट ब्रिटेन ने भी खेलों को टालने की बात कही थी।

इसके अलावा अमेरिका ओलम्पिक समिति और पैरालम्पिक समिति ने अपने देश के 2,000 खिलाड़ियों का सर्वे करने के बाद कहा है कि इसी साल टोक्यो में होने वाले ओलिम्पिक खेलों को स्थगित करना बेहतर होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिका की ओलम्पिक और पैरालाम्पिक समिति ने सप्ताह के अंत में 4,000 से ज्यादा लोगों का कोरोनावायरस के कारण फैली स्थिति को लेकर सर्वे किया था जिसमें से 1,780 खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी है।

बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, दुनियाभर में अब तक 3,30,000 से ज़्यादा मरीज़ हो चुके हैं, और अब तक 14,000 से ज़्यादा लोग कोरोनावायरस से हुए COVID-19 की वजह से जान गंवा चुके हैं.

Translated Into English:

Tokyo Olympics: Tokyo Olympics canceled due to corona virus

Tokyo Olympics: The Tokyo Olympics have been postponed due to the threat of coronavirus. It will now be held in 2021. Let us know that the next year i.e. 2021 Olympics will be called Tokyo 2020 Olympics. Japan’s Prime Minister Shinzo Abe spoke to the International Olympic Committee (IOC) on postponing the Olympics in view of the growing threat of coronaviruses, after which the IOC agreed to postpone the Olympics. Decided to “I had proposed a postponement of the Games for a year and Chairman Bak has given his consent for this,” Abe told reporters here after speaking to IOC President Thomas Bak. This is the first time since the Second World War that the Olympic Games have been postponed.

Tokyo Olympics postponed in view of threat of coronavirus

Abe spoke with Bak on Tuesday and the two agreed to a postponement agreement. The IOC was under pressure to postpone the games due to coronavirus for a long time. Canada had clearly stated that it would not participate in the Games this time if the Olympics were not extended for a year. The same thing was said by Australia and America and Great Britain also talked about postponing the Games.

Apart from this, the US Olympic Committee and the Paralympic Committee have said after surveying 2,000 players from their country that it would be better to postpone the Olympic Games to be held in Tokyo this year. According to the Xinhua news agency, the US Olympic and Paralympic Committee surveyed more than 4,000 people over the weekend regarding the spread of coronavirus, of which 1,780 players have responded.

According to the World Health Organization (WHO), there have been more than 3,30,000 patients worldwide, and more than 14,000 people have lost their lives due to COVID-19 due to coronavirus.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *