भ्रष्टाचार के आरोप में पूजा मदान सहित तीन पार्षदों को छः साल के लिए पार्टी से निकाला

भ्रष्टाचार के आरोप में पूजा मदान सहित तीन पार्षदों को छः साल के लिए पार्टी से निकाला

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली भाजपा ने रविवार को अपने भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पार्टी ने दिल्ली के तीन निगमों के पार्षदों की सदस्यता को छः वर्षों के लिए रद्द कर दिया है।

इसमें मुखर्जी नगर की पार्षद पूजा मदान, न्यू अशोक नगर के पार्षद रजनी बबलू पांडेय और सादुल जब के पार्षद संजय ठाकुर शामिल हैं। इस बाबत दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने तीनों पार्षदों के नाम तीन पत्र भी जारी किए हैं। उन्होंने लिखा है कि आपको कई बार अवगत कराया गया कि आपके खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर काफी शिकायतें मिल रही हैं।

आप अपने व्यवहार में बदलाव करें और शिकायतें न आने दें, लेकिन आपकी ओर से इस बारे में कुछ नहीं किया गया। आपके भ्रष्टाचारी व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया। इसलिए आपको पार्टी की सदस्यता से छ: साल के लिए निकाला जा रहा है।