Jesus Christ Statue: इस जगह बन रहा ईसा मसीह का दुनिया का सबसे बड़ा स्टेच्यू

Jesus Christ Statue: इस जगह बन रहा ईसा मसीह का दुनिया का सबसे बड़ा स्टेच्यू

नई दिल्ली, रितेशु सेन। आज ईसा मसीह को मानने वाले लोग पूरे विश्व में छाए हुए हैं. वह लोग ना सिर्फ ईसा मसीह के उन्नायक हैं बल्कि, उनके दिखाए रास्तों का परिपालन भी करते हैं. ईसा मसीह के कितने फॉलोवर्स हैं, इसका आने वाले वक़्त में सबसे बड़ा उदाहरण ब्राज़ील देश बनकर दिखाने वाला है. दरअसल, आज ब्राज़ील देश ईसा मसीह की विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा का निर्माण करने में जुटा है.

चलिए देखते हैं, और क्या क्या अलग-अद्भुत रहने वाला है ब्राज़ील में बनवाए जा रहे ईसा मसीह के स्टेच्यू में.

ब्रज़ील देश में जिस स्टेच्यू का निर्माण किया जा रहा है, उसकी नीव वर्ष 2019 में प्रारम्भ कर दी गयी थी. ईसा मसीह का यह स्टेच्यू ब्राज़ील के रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में स्थित एनकांटाडो में बनाया जा रहा है. मालूम हो कि, प्रतिमा की ऊंचाई तकरीबन 43 मीटर यानि कि करीब करीब 141 फीट है.

बनते के साथ ही “रिकॉर्ड तोड़ स्मारक” कहलाएगी वह ईसा मसीह की प्रतिमा। ऐसा इसलिए, क्यूंकि हाल फिलहाल में ब्राज़ील के रियो डी जनेरिया क्राइस्ट द रिडीमर स्टेच्यू सबसे बड़ा माना जाता है जिसकी ऊंचाई लगभग 38 मीटर है। और ईसा मसीह का यह स्टेच्यू जिसकी निर्माण प्रक्रिया जारी है, यह रियो डी जनेरिया क्राइस्ट द रिडीमर स्टेच्यू के मुकाबले कहीं ऊंचा और चौड़ा रहने वाला है. जिसकी एक हाथ के छोर से दूसरे हाथ का फैलाव करीब 118 फीट है।

ख़बरों के अनुसार, प्रतिमा के सिर का भार काफी बड़े पैमाने का है जो करीब 40 जन का होगा। ईसा मसीह के स्मारक की रचना वहाँ के मौजूदा पुजारियों द्वारा की गई है. स्टेच्यू के शिखर पर ऑब्जर्वेशन डेक और उसके अंदर लिफ़्ट की स्थापना भी की जाएगी।

स्मारक को और ख़ूबसूरत बनाती हैं यह चीज़ें

जहाँ पर यह स्टेच्यू कंस्ट्रक्ट किया जा रहा हैं, वहाँ बेहद आकर्षित हरियाली, मनमोहक वादियां, पेड़-पौधों से ढंकें पहाड़ और पर्वत, ऊपर स्पष्ट सफ़ेदी छटें साफ़ आसमां जैसा वातावरण प्रतिमा की सौन्द्रयता में चार चाँद लगाता। उसको और भी खूबसूरत बनाने के लिए स्टेच्यू के चेस्ट में ग्लासनुमा खिड़कियाँ लगाई जाएगी। उसमें स्टील का फ्रेम भी दिया जाएगा, जिसमें लगभग 17,600 क्यूबिक फीट के कंक्रीट का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

ब्राज़ील देश के लोगों का अनुमान है कि, ईसा मसीह के इस प्रतिमा का पूर्ण निर्माण इस वर्ष के अंत तक हो जाएगा। जाना है।