- नवीनीकरण के लिए दिया आश्वासन
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। दिल्ली अध्यापक परिषद (Delhi teachers council) व अनुबंधित अध्यापक एकता मंच (Contract Teacher Integration Forum) द्वारा अनुबंधित अध्यापकों के अनुबंध नवीनीकरण के लिए शनिवार को भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (BJP Delhi Pradesh President Adesh Gupta) व उत्तर पूर्वी सांसद मनोज तिवारी (North East MP Manoj Tiwari) से मुलाकात की. परिषद व एकता मंच ने तीनों नगर निगम में कार्य कर रहे कॉन्ट्रेक्ट टीचर्स (Contract teachers) की समस्या को अवगत कराया.
यह भी पढ़ें:- 40 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार में कैविटी बनाकर लाए थे हेरोइन
परिषद व एकता मंच की मांग सुनकर अध्यक्ष आदेश गुप्ता व सांसद मनोज तिवारी ने आश्वासन दिया कि तीनों नगर निगमों कॉन्ट्रेक्ट जल्द से जल्द रिन्यूअल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आपके कॉन्ट्रेक्ट के लिए उन्हें जहाँ भी बात करनी पड़ेगी वह बात करेंगे ओर निगम में कार्य कर रहे सभी अनुबंधित अध्यापकों का कॉन्ट्रेक्ट जल्द होगा.
यह भी पढ़ें:- धीरपुर वार्ड के केवल पार्क में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने काढ़ा, सैनिटाइजर एवं मास्क किया वितरित
परिषद के पूर्व संग़ठन मंत्री सोनू कुमार के बताया की 1 हर साल कॉन्ट्रेक्ट 1 जुलाई को रिन्यूअल हो जाया करता था पर जुलाई ख़त्म होने को है और अब तक रिन्यूअल होने का कोई आता पता नहीं है. ऐसे में कॉन्ट्रेक्ट टीचर्स को अपना घर चलाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. एकता मंच की अध्यक्ष अनिता दलाल ने बताया की निगम में 18 साल 15 साल 10 साल व कई वर्षों से कॉन्ट्रेक्ट पर कार्य कर रहे टीचर्स ऐसे में कहा जाएंगे. इस नौकरी पर ही उनका घर चलता है अगर कॉन्ट्रेक्ट समय पर नहीं होता है तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली पुलिस कर्मी फिर हुआ कोरोना संक्रमित, डॉक्टर्स हैरान
दिल्ली अध्यापक परिषद व अनुबंधित अध्यापक एकता मंच ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता व उत्तर पूर्वी सांसद मनोज तिवारी का धन्यवाद किया. इस मौके पर सोनू कुमार, अनीता दलाल, श्रवण कुमार, सुमित कुमार, रविन्द्र शर्मा, विनोद कुमार, दिलीप कुमार, ख्याति,आदि अध्यापक मौजूद रहे.