
Sumo wrestler dies of corona virus: कोविड-19 के कारण जापान के एक सूमो पहलवान की मौत हो गई है. जापान सूमो संघ (जेएसए) ने बुधवार (13 मई) को इसकी जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट की अनुसार, 28 वर्षीय पहलवान सोबुशी की मौत का मामला कोविड-19 के कारण किसी सूमो पहलवान की मौत का पहला मामला है.
यह भी पढ़ें:- Irfan Khan: यह एक्टर लेगा इरफ़ान ख़ान की अधूरी फ़िल्म में उनकी जगह, जाने फिल्म के बारे में कुछ खास बातें
क्योडो न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हैसोबुशी का पहला टेस्ट 10 अप्रैल को पॉजिटिव आया था और वह इससे पीड़ित होने वाले जापान के पहले सूमो पहलवान थे. इसके बाद 19 अप्रैल को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उन्हें टोक्यो के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोबुशी की मौत बुधवार (13 मई) को सुबह अस्पताल में हुई.
यह भी पढ़ें:- किसे, कैसे मिलेगा 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का फायदा!
सोबुशी ने 2007 में पदार्पण किया था और वह जेएसए के चौथे डिवीजन में 11वें नंबर पहुंचे थे. जापान में 25 अप्रैल को लोवर डिवीजन के चार पहलवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. नए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जापान में 16,000 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं. देश में संक्रमण का पहला मामला जनवरी के बीच में सामने आया था. वहीं इससे अब तक 671 लोगों की मौत हो चुकी है.