SSC CGL 2017 Paper Leak: सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा रद्द करने से किया इनकार

SSC CGL 2017 Paper Leak: सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा रद्द करने से किया इनकार

SSC CGL 2017 Paper Leak: Supreme Court refuses to cancel exam

नई दिल्ली, SSC CGL 2017 Paper Leak। सुप्रीम कोर्ट ने SSC CGL 2017 परीक्षा रद्द करने से इनकार कर दिया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2017 का पेपर लीक होने से जुड़ी याचिकाओं पर गुरुवार को सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने यह फैसला सुनाया। एसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन केंद्र सरकार के मंत्रालयों में स्टाफ की भर्ती करने के लिए किया जाता है। एसएससी सीजीएल की पिछली परीक्षाओं में धांधली बरतने का आरोप लगा था।

मामला कोर्ट में लंबित होने चलते आयोग ने रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी थी। लेकिन नवंबर 2019 में आयोग ने एसएससी सीजीएल परीक्षा 2017 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया था। पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिकाओं और कोर्ट के निर्देश पर हुई सीबीआई जांच की वजह से यह भर्ती दो साल से लंबित थी।

8 जुलाई 2018 को हुई इस भर्ती के तीसरे चरण की लिखित परीक्षा का परिणाम 9 मई 2019 को घोषित किया था। लिखित परीक्षा में देशभर से 35,990 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जिनका स्किल टेस्ट 16 जून से 31 जुलाई के बीच कराया गया था।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार सीजीएल 2017 टायर I में 15.43 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *