
लॉकडाउन के समय में बहुत से ऐसे सोशल वर्कर है जो जरूरतमंद लोगों या सड़कों पर जो गायें, कुत्ते है उनकी मदद के लिए कुछ करना चाहते है. परन्तु लॉकडाउन और कोरोना वायरस के कारन वह अपने घर से बाहर जा कर उनके लिए कोई मदद नहीं कर सकते. इसी के कारन बहुत से लोगों के सवाल है कि वह घर में रह कर सोशल वर्क कैसे कर सकते है या फिर उन जरूरतमंद लोगों या जानवरों के लिए किस तरह मदद कर सकते है क्यूंकि यह एक ऐसा समय है. जिसमे यदि सब एक दूसरे की मदद कर सके तो शायद कोई भी भुखमरी के कारन या किसी अन्य समस्या से अपनी जान नहीं गवाएगा.

जिनका भी यह सवाल है कि आप घर में रह कर कैसे सोशल वर्क कर सकते है तो आप ऐसी कुछ संस्थाओ की मदद ले सकते है जो लॉकडाउन के समय सोशल वर्क कर रहे है. आप उन संथाओं की मदद से अपनी सेवाएं लोगों तक और मजबूर पशुओं तक पंहुचा सकते है. आप उनको अपने घर से खाने की सामग्री दे सकते है जिसे वह जरुरतमंदो तक पंहुचा देंगे. बहुत सी ऐसी संथाएं है जो इस कार्य में आपकी मदद कर सकती है. इसी प्रकार एक सोशल वर्कर है जो कि लॉकडाउन के समय में जरूरतमंदों की मदद कर रहे है. जिनका नाम गौरव दत्त जो कि रोहिणी दिल्ली के रहने वाले है. यदि सोशल वर्क से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है तो गौरव दत्त से सम्पर्क कर सकते है.
गौरव दत्त :- 9625665588
इस नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप्प मैसेज कर सकते है.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/e-learnking-positive-and-negative-results-of-online-education/