Signature View Apartment: इस दिन गिरेगा सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट! 30 नवंबर तक करना होगा खाली

Signature View Apartment: इस दिन गिरेगा सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट! 30 नवंबर तक करना होगा खाली

Signature View Apartment Mukherjee Nagar

Signature View Apartment: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) मुखर्जी नगर स्थित सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के सभी 12 टावर, जिसमें 336 फ्लैट हैं को तोड़ने के लिए ई टेंडर जारी कर दिया है। जिसके बाद बेहद खतरनाक साबित हो चुके इन 336 फ्लैटों को तोड़कर नए तरीके से इन्हें बनाकर मालिकों को सौंपने का रास्ता भी लगभग साफ हो गया है।

डीडीए द्वारा दी गई जानकारी अनुसार, सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट को तोड़ने के लिए निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर, 2023 तय की है। डीडीए की तरफ से बताया किया इस ऑनलाइन बोली के लिए पूरी पारदर्शिता अपनाई जाएगी, बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी बोलीदाता बोली में हिस्सा नहीं ले सकता। निविदा डालने वालों के सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच पड़ताल के बाद ही उन्हें ऑनलाइन बोली में शामिल किया जाएगा।

बता दें कि एलजी विनय सक्सेना ने सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट की कई स्तर पर गहन जांच के बाद इसे तोड़ने की सिफारिश पर आदेश जारी किए थे। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को इसी 30 नवंबर, 2023 तक अपने फ्लैट खाली करने होंगे। इस दौरान इन फ्लैट मालिकों को कहीं अन्य जगह रहने के लिए किराया दिया जाएगा।

2012 में बना था सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट

बता दें कि मुखर्जी नगर में बनकर तैयार हुआ सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट 2012 में बनने के कुछ महीनों बाद ही जर्जर होना शुरू हो गया था। जिसको लेकर लोगों ने शिकायत की थी। मगर अनेदखी की जाती रही और फ्लैट्स ज्यादा जर्जर होते चले गए।