#SexBan: ब्रिटेन में शारीरिक संबंधों पर लगा बैन, बनाए ये नए कानून

#SexBan: Ban on physical relations in Britain
Photo Source: Google

#SexBan: कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर के देश में अलग-अलग नियम बनाए जा रहे हैं जिनसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. इसी कड़ी में ब्रिटेन सरकार ने भी नए तरह के प्रतिबंध को ऐलान किया है इसके तहत ब्रिटिश सरकार ने किसी अन्‍य के घर पर दो या उससे अधिक लोगों को एक साथ निजी तौर पर रात गुजारने पर प्रतिबंध लगा दिया है. यानी शारीरिक संबंधों के लिए किसी दूसरे घर में दो से अधिक लोगों को रात गुजारने पर रोक है.

यह भी पढ़ें:- Nawazuddin Siddiqui की भतीजी ने लगाया भाई और चाचा पर यौन उत्पीड़न का आरोप

नए प्रतिबंधों के अनुसार, जो लोग दूसरे घर में रात बिता रहे हैं, उन पर मुकदमा चलाया जा सकता है. नियमों को तोड़ने पर उन पर 125 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. घरों में इन जोड़ों को एक साथ रहने की अनुमति नहीं दी गई है. हालांकि, इन जोड़ों को बाहर समय बिताने की इजाजत दी गई है. बता दें कि ब्रिटेन में बाहर भी अवैध संबंधों को अनुमित प्रदान की गई है, लेकिन कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए नया नियम बनाया गया है.

अब इस नए नियम का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. ब्रिटेन के लोग सरकार का मजाक उड़ाते हुए ही कमेंट कर रहे हैं. इस नियम के आने के बाद #SexBan ट्रेंड करता रहा.

https://twitter.com/Spacefiller3/status/1267701595065782273

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *