नई दिल्ली, रितेशु सेन। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक बड़ी घोषणा की है. जिसके अनुसार वह, सभी प्रकार के लघु वित्त बैंकों (Small Finance Banks) के लिए एक किस्म की Special Long-Term Repo Operation (SLTRO) योजना लेकर आया है. इस योजना के तहत के वह सभी लघु वित्त बैंकों को 10,000 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान कराएगा।
बता दें, RBI इस योजना के अंतर्गत वित्त बैंकों को रेपो दर पर 10,000 करोड़ रुपये की नीलामी आयोजित करेगा। और यह दर हर महीनें के हिसाब से उपलब्ध कराए जाएंगे। यह प्रति उधारकर्ता 10 लाख रुपये तक का ताजा ऋण देगा और लघु व्यवसाय इकाइयों, सूक्ष्म और लघु उद्योगों और अन्य असंगठित क्षेत्र की संस्थाओं का समर्थन करेगा। यह सुविधा 31 अक्टूबर, 2021 तक उपलब्ध रहेगी।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि, कोरोना सार्यव्यापी महामारी से भारत की अर्थव्यवस्था काफी हद तक प्रभावित हुई है. इसलिए आरबीआई ने यह कदम उठाने का विचार किया है. साथ ही फार्मा इंफ्रास्ट्रक्चर के समर्थन में भी आरबीआई ने फैसला लिया है. जिसके मुताबिक, वह आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा के लिए करीब 50,000 करोड़ रुपये भी देगा.