Pakistan International Airlines: पाकिस्तान के कराची के रिहाइशी इलाके में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में यात्री और आठ क्रू मेंबर सहित 107 लोग सवार थे. मिल रही जानकारी के मुताबिक सभी लोगों की मौत हो गई. जिस कॉलोनी में जहाज गिरा वहां कई घरों और सड़क पर खड़े वाहनों में आग लग गई.
यह भी पढ़ें:- Cyclone Amphan: ‘अम्फान’ से प्रभावित बंगाल के लिए PM मोदी का एक हजार करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित मॉडल टाउन इलाके के निकट विमान लैंडिंग से ठीक पहले हादसे का शिकार हो गया. विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कॉलनी में धुएं का गुबार देखा गया. हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. पीआईए प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि विमान लाहौर से कराची आ रहा था.
यह भी पढ़ें:- Cyclone Amphan Update: बंगाल दौरे पर गए पीएम मोदी से क्या बोली ममता बनर्जी, जानें
दोनों इंजन फेल हुए : बताया जा रहा है कि कराची में लैंड करने से पहले पीआईए के ए-320 विमान के दोनों इंजन फेल हो गए थे. जहाज 15 वर्ष पुराना था. जहाज का 2.37 बजे अंतिम बार एटीसी से संपर्क हुआ था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हादसे पर दुख जताया है और दुर्घटना को लेकर जांच के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें:- भारत-चीन विवाद में सामने आया अमेरिका, तैयार की रिपोर्ट, जाने क्या है रिपोर्ट में?
फुटेज में दुर्घटनास्थल से धुएं के गुबार उठते दिखाई दिए. निवासियों की मदद के लिए एंबुलेंस और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के एक बयान में कहा गया कि सेना की त्वरित प्रतिक्रिया बल और सिंध पाकिस्तान रेंजर्स नागरिक प्रशासन के साथ राहत और बचाव के प्रयासों के लिए साइट पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें:- Liquor Corona Charge: Delhi में शराब के दाम नहीं होंगे कम, Corona charge हटाने का प्रस्ताव टला
आपको बता दें कि इसी साल जनवरी में अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर गजनी प्रांत में सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब डेढ़ बजे सरकारी एयरलाइंस कंपनी एरियाना अफगान का विमान क्रैश हो गया गया था. स्थानीय मीडिया ने यह खबर दी थी कि विमान में कम से कम 80 लोग सवार थे, जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसमें 100 लोगों के सवार होने की बात कही थी.
यह भी पढ़ें:-
http://l1e.d8f.myftpupload.com/rbi-gives-another-big-relief-on-emi-payment/