North MCD: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के MHO कोरोना की चपेट में

North MCD: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के MHO कोरोना की चपेट में

North MCD: North Corporation MHO vulnerable to Corona

North MCD: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहें हैं. कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए लगे हुए कार्मचारी भी इसकी चपेट में आ रहें है. ऐसा ही एक मामला उत्तरी दिल्ली नगर निगम का सामने आया है कोरोना की रोकथाम में लगे उत्तरी दिल्ली नगर निगम के म्युनिसिपल हेल्थ ऑफिसर (एमएचओ) डॉक्टर अशोक रावत खुद कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जानकारी के अनुसार डॉक्टर अशोक रावत करीब एक सप्ताह पहले अपनी कोविड-19 की जांच कराई थी. यह रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद से वह उत्तरी दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं.

यह भी पढ़ें:- Corona: दिल्ली में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 71 की मौत

निगम के स्वास्थ्य विभाग का पूरा काम फिलहाल अतिरिक्त आयुक्त संदीप जे जेक्स के पास है. उनकी जिम्मेदारी है कि निगम का कोई भी अधिकारी अनियमितता नहीं करे. डॉक्टर अशोक रावत की कोराना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से वह छुट्टी पर हैं और निगम की किसी भी को बैठक में शामिल नहीं हो रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *