North MCD: निगम विद्यालय सराय पीपल थला-ll के अध्यापक सुरेंद्र सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 से होंगे सम्मानित

North MCD: निगम विद्यालय सराय पीपल थला-ll के अध्यापक सुरेंद्र सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 से होंगे सम्मानित

North MCD: Surendra Singh, teacher of Nigam Vidyalaya Sarai Peepal Thala-ll to be honored with National Award 2020
अध्यापक सुरेंद्र सिंह

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। किसी भी अध्यापक के लिए किसी पुरस्कार से सम्मानित होना गर्व का पल होता है. और अपने कार्य में निष्ठापूर्ण सेवा करने लिए हौसला बढ़ाता है. इसी कड़ी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अध्यापक सुरेंद्र सिंह का नाम राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 हेतु चयनित किया गया है. अध्यापक सुरेंद्र सिंह निगम प्राथमिक विद्यालय सराय पीपल थला-ll में कार्यरत हैं

यह भी पढ़ें:- तिमारपुर विधानसभा के संगम विहार में बिजली की हाई टेंशन की चपेट में आया व्यक्ति

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 हेतु कुल 47 अध्यापकों की सूची जारी की गई है जिसमें उत्तरी दिल्ली के अध्यापक सुरेंद्र सिंह का नाप क्रम संख्या 4 पर है.

यह भी पढ़ें:- कोरोना अवॉर्ड के लिए राजा हरिश्चंद्र अस्पताल की दो नर्स आमने सामने

अध्यापक सुरेंद्र सिंह द्वारा 10 वर्षों में 323 छात्र मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण हुए और गत 5 वर्षों में जब जब उन्होंने पाँचवीं कक्षा को पढ़ाया है, कुल 166 छात्रों ने राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय की प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है. अध्यापक ने यह सत्यापित कर दिया है कि कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर सफलता का चरम प्रतिमान स्थापित किया जा सकता है. ये बहुत से अन्य अध्यापकों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *