
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। राजधानी दिल्ली में शुरू से ही विवादों में घिरी नई आबकारी नीति के तहत खुली शराब की दुकानें आज यानी बुधवार रात 10 बजे के बाद बंद हो जाएंगी। एक सितंबर से दिल्ली में पुरानी शराब नीति लागू होने जा रही है। पुरानी आबकारी नीति के तहत दिल्ली में कुल 700 दुकानें खुलेंगी।
शराब का शौक रखने वालों ने अपने पास पहले से ही शराब को स्टॉक कर लिया है। साथ ही, ब्लैक में शराब बेचने वालों ने तो बेहिसाब स्टॉक किया है। शराब का स्टॉक करने का कारण एक ये भी है कि अभी तक दिल्ली में नई आबकारी नीति के तहत लोगों को शराब पर मोटा डिस्काउंट मिल रहा था। कहीं-कहीं तो, एक के साथ एक फ्री की स्कीम भी चल रही थी। जिससे लोगों को शराब बहुत सस्ते दामों में मिल रही थी।
लेकिन पुरानी आबकारी नीति के तहत शराब पर किसी भी तरह का कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा, और अभी दिल्ली में पूरी तरह से दुकानों को खुलने में थोड़ा समय लगेगा। क्योंकि एक सितंबर यानी पहले दिन 300 दुकानें खुलने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में जो लोग शराब का शौक रखते है उन्हें ना चाहते हुए भी ब्लैक या अन्य और किसी माध्यम की और रुख करना पड़ेगा। ब्लैक से शराब बेचने (गैरकानूनी) वाले इस मौके को बिल्कुल भी अपने हाथ से निकलने नहीं देना चाहेंगा और मनचाहे दामों में शराब को बेचेंगे। जिससे आपकी जेब पर तगड़ा झटका लगने वाला है।
आपको बता दें कि एक सितंबर से दिल्ली में पुरानी शराब नीति लागू होने जा रही है। पुरानी आबकारी नीति के तहत दिल्ली में कुल 700 दुकानें खुलेंगी। एक सितंबर यानी पहले दिन से ही दिल्ली में 300 दुकानें खुलने के साथ पुरानी आबकारी नीति लागू कर दी जाएगी। वहीं, विभाग के अनुसार दुकान खुलने के लिए तैयार हैं। नई आबकारी नीति के तहत दुकानों का आकार न्यूनतम 300 वर्ग मीटर रखा गया है। इसके साथ ही सभी एजेंसियों को अपने-अपने इलाके में दो-दो प्रीमियम शराब की दुकानें खोलने का भी निर्देश दिया गया है।
नोट:- ख़बर में किया गया ब्लैक या अन्य किसी माध्यम का हम समर्थन नहीं करते। ब्लैक में शराब बेचना या खरीदना गैरकानूनी है। और ना ही हम किसी भी तरह के स्टॉक होने की पुष्टि या दावा करते हैं। यह सिर्फ लोगों के विमर्शों के अनुसार ख़बर लिखी गई है।