
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। आज कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अनेकों किस्म की अभद्र टिप्णियां और पोस्ट्स देखने को मिलते हैं. इसी को मद्देनज़र रखते हुए इंस्टाग्राम एप्लीकेशन के तकनीकी विशेषज्ञों ने एक नया फीचर ऐड किया है. इंस्टाग्राम से गाली वाली शब्द अपने आप ही हट जाएंगे।
इस फीचर के चलते, कोई भी डायरेक्ट मेसेज में किसी भी तरह के अब्यूज़िंग वर्ड्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। हालांकि, अभी यह फीचर सभी के लिए नहीं बना है लेकिन। इंटाग्राम के ओनर्स का दावा है कि जल्द ही सबके लिए उपलब्ध हो जायेगा। इसके अलावा, इंटाग्राम यूज़र्स खुद भी इस फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं.
कैसे करे इस फीचर को एक्टिवेट ?
इंस्टाग्राम एप की प्राइवेसी सेटिंग ओपन करने पर, वहां “हिडेन वर्ड्स” का सेक्शन दिखेगा। यूज़र्स इसे ऑन कर लें. आने वाले कुछ ही वक़्त में, सभी यूज़र्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।