Corona Virus Live Update: फिलहाल पूरी दुनिया में करीब 70 हजारों लोगों की जान ले चुके और 13 लाख लोगों को बीमार हैं. कोरोना के खौफ से अभी दुनिया कांप ही रही है कि एक और नए कोरोना ने दस्तक दे दी है. ये नया कोरोना भी चीन के उसी हुबेई प्रांत से आया है जहां से पुराना कोरोना निकला था. जानकारों की मानें तो ये नया कोरोना पुराने कोरोना से भी कहीं ज्यादा खतरनाक है. इस नए कोरोना का कोई लक्ष्ण ही नहीं है. यानी इसके शिकाऱ शख्स को पता ही नहीं चलेगा कि वो संक्रमित है.
- इसमें किसी भी तरह के लक्षण नजर नहीं आते.
- चीन में एक और नए कोरोना ने दस्तक दे दी है.
- नया कोरोना भी चीन के उसी हुबेई प्रांत से आया है जहां से पुराना कोरोना निकला था.
- नया कोरोना पुराने कोरोना से भी कहीं ज्यादा खतरनाक है.
- इस नए कोरोना का कोई लक्ष्ण ही नहीं है.
- शिकाऱ शख्स को पता ही नहीं चलेगा कि वो संक्रमित है.