एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल रैंकिंग-2020 में मुनि स्कूल को मिला प्रथम स्थान

एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल रैंकिंग-2020 में मुनि स्कूल को मिला प्रथम स्थान

Muni School gets first position in Education World School Rankings -2020

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। एजुकेशन वर्ल्ड मैग्जीन द्वारा स्कूल रैंकिंग अवार्ड-2020 के चुने गए श्रेष्ठ स्कूलों को सम्मानित करने के लिए मुंबई में एक समारोह का आयोजिन किया गया। जहां देश के विभिन्न राज्यों से आए सैंकड़ों स्कूल प्रतिनिधियों को विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिल्ली के विख्यात मुनि इंटरनेशनल स्कूल को भी एजुकेशन वर्ल्ड मैग्जीन द्वारा स्कूल रैंकिंग अवार्ड-2020 से नवाजा गया।

क्योंकि छात्रों को बेहतरीन शिक्षा देते हुए देश-विदेश के स्कूलों के लिए मॉडल बने दिल्ली के मुनि इंटरनेशनल स्कूल ने बजट प्राईवेट स्कूलों की श्रेणी में सभी मापदंडों पूरा करते हुए एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर तथा इंडिया में प्रथम स्थान हासिल किया है।

  •  एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल रैंकिंग अवार्ड-2020 से सम्मानित हुए डॉ. अशोक कुमार ठाकुर

मुनि इंटरनेशनल स्कूल संस्थापक डॉ अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि हमारे द्वारा शिक्षा में किए गए नवाचारों का ही परिणाम है कि आज हम 6वीं बार स्कूल रैंकिंग अवार्ड में प्रथम स्थान पर चुने गए हैं। इसके अलावा देश-विदेश के स्कूलों द्वारा मुनि मेथेड की खास शिक्षण-प्रशिक्षण पद्दति का अपनाया जाना भी हमारे लिए गर्व की बात है। डॉ. अशोक कुमार ठाकुर के अनुसार उनका स्कूल 2013 से भारत में जापान सरकार के पार्टनर स्कूल के रूप में कार्य कर रहा है।

Muni School gets first position in Education World School Rankings -2020

जिसके कारण स्कूली पाठ्यक्रम के साथ-साथ छात्रों को जापानी भाषा सिखाई जाती है और वैल्यू एजुकेशन पर भी अधिक ध्यान दिया जाता है।
मुनि स्कूल में प्राचीन व आधुनिक शिक्षा के मेल से छात्रों में हर वक्त कुछ नया करने की सोच विकसित की जाती है। क्योंकि छात्रों को पाठ्यक्रम पूरा कराने और डिग्रियां देने का काम तो सभी स्कूलों में किया जाता है लेकिन मुनि स्कूल में किताबी ज्ञान के अलावा छात्रों को जीवन के लिए उपयोगी शिक्षा देकर सभ्य इंसान व स्वावलंबी बनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *