मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने दो कुख्यात लुटेरों को 24 घंटें में किया गिरफ्तार

मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने दो कुख्यात लुटेरों को 24 घंटें में किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने दो कुख्यात लुटेरों की गिरफ्तारी की है। जिनके नाम रोहित (25 वर्ष) और दलीप कुमार उर्फ़ सोनू (22 वर्ष) रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें:- थाना मुखर्जी नगर ने पिकेट चेकिंग के दौरान तीन लुटेरों को दबोचा

दरअसल शुक्रवार की रात मुखर्जी नगर थाने में एक बिलाल नाम के युवक ने कुछ बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें उसने कहा कि वह एक ई-रिक्शा चालक है जो शुक्रवार की रात अपनी सवारी छोड़ने के धय से मछली बाज़ार गया था। वहाँ पर, उसके ई-रिक्शा के पास तीन व्यक्ति (रोहित, दलीप और लाला उर्फ़ रांडुवा) आकर उससे ज़बरन पैसे की छिना झपटी और मारपीट करने लगे। जिसके बाद थाना मुखर्जी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें :- नंबर वन बनने के लिए तैयार थाना मुखर्जी नगर

पुलिस अधिकारीयों के मुताबिक, इन कुख्यात लुटेरों का पता लगाने और उनको पकड़ने के लिए एसआई सुधीर, कांस्टेबल कमल और कांस्टेबल राजेश की टीम तैनात की गई थी। पुलिसकर्मियों ने ईमानदारी से मामले को खंगाला और रोहित एवं उसके साथी दलीप कुमार उर्फ़ सोनू नामक व्यक्ति को पकड़ने में सक्षम रहे।

पूछताछ करने के दौरान, लुटेरों ने अपने जुर्म को कबूलते हुए कहा कि हाँ उन्होंने ही एक ई-रिक्शा वाले बिलाल से आधी रात को मार पीट की थी। साथ ही उन्होंने बताया कि, वह उसकी कलाई घड़ी और वॉलेट जिसमें 900 / – रुपये थे छीन कर तिमार पुर की झुग्गियों की ओर भाग गए थे.

फिलहाल दोनों आरोपियों की पहचान रोहित (25 वर्ष) नंद लाल झुग्गी का रहने वाला है और दलीप कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई है। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।