दिल्ली मेट्रो पर 30 हजार करोड़ से अधिक का कर्ज, केंद्र ने मदद से किया इनकार

दिल्ली मेट्रो पर 30 हजार करोड़ से अधिक का कर्ज, केंद्र ने मदद से किया इनकार

More than 30 thousand crores debt on Delhi Metro, Center denied help
Photo Source: Google

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) से कहा है कि वह विभिन्न परियोजनाओं के लिए जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (जिका) से लिए गए कम ब्याज दर वाले कर्ज को चुकाने के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार से मदद मांगे. डीएमआरसी ने जिका से कुल 35,198 करोड़ रुपये के लोन लिए हैं.

यह भी पढ़ें:- Liquor shops open: अब इतने बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें

डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि हमें हाल ही में मंत्रालय से इस तरह का एक संदेश मिला है. उसी पर विचार और कार्रवाई की जा रही है. उनसे केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा सभी मेट्रो को बाहरी एजेंसियों से लिए गए कर्ज की किस्तें चुकाने में संबंधित राज्य सरकारों की मदद लेने का निर्देश देने संबंधी खबरों के बारे में पूछा गया था.

यह भी पढ़ें:- Paschim Vihar Rape Case: 48 घंटों में पुलिस ने पकड़ा 12 साल की बच्ची के साथ हैवानियत करने वाला आरोपी

दिल्ली मेट्रो को जिका ने 1.2 प्रतिशत से 2.3 प्रतिशत तक की दर पर कर्ज दिए हैं. इन्हें 30 साल में चुकाया जाना है. डीएमआरसी ने अभी तक 3,337 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है और अब उसके ऊपर जिका का 31,861 करोड़ रुपये बकाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *