
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। आजकल उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड समेत दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में भी ख़ूब झमाझम बारिश हो रही है. तेज़ बारिश और सड़कों, गलियारों में इखट्टा होता पानी देखकर शुक्रवार को उत्तरी दिल्ली के महापौर, जय प्रकाश ने मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. जिसमे उन्होंने मुख्यतौर से दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले तमाम क्षेत्रों के नाले- खड़ंजों की सफ़ाई कराने की गुज़ारिश की है.
हालांकि, महापौर जय प्रकाश के मुताबिक, अब तक हुई बारिश से उत्तरी दिल्ली नगर निगम के तहत आने वाले इलाकों से जलभराव की कोई बड़ी शिकायत नहीं मिली है. इसके अलावा, अन्य कोई शिकायत मिलने पर तत्काल संज्ञान लिया गया और उसका समाधान किया गया है. लेकिन, फिर भी मॉनसून के चलते आगे कहीं नालियों या सड़कों पर पानी एकत्रित होने जैसी समस्या ना आये, इसलिए पहले ही महापौर ने दिल्ली सरकार को मामले का संज्ञान करने को कहा है. इसके अलावा महापौर ने कहा कि फिलहाल उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले इलाकों के छोटे-मोटे नालों की सफ़ाई समय पर शुरू कर दी गई है. जो कि, मानसून के आरम्भ होने से पहले ही पूरी हो जाएगी। लेकिन अगर बड़े नालों की समय पर सफाई नहीं की गई तो मानसून की वजह से बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाएगी।
बता दें, महापौर जय प्रकाश ने कुछ दिनों पहले खुद ही दिल्ली के कुछ इलाकों का दौरा किया था. जहां उन्होंने पाया कि लोक निर्माण विभाग, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग और डीएसआईआईडीसी ने अभी तक अपने नालों से गाद निकालना शुरू नहीं किया है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते सही कदम नहीं उठाए गए तो दिल्ली में जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है.