लिटिल स्टार भौत्तिक वर्ष 2020 बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट पुरस्कार से सम्मानित

लिटिल स्टार भौत्तिक वर्ष 2020 बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट पुरस्कार से सम्मानित

Little Star Bhauttik

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। देश-विदेश के दर्शकों ने ऑनलाइन वोटिंग कर चुने बेहतरीन कलाकारों में लिटिल स्टार भौत्तिक को वर्ष 2020 का सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार ज़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. एंटरटेनमेन्ट के लिए प्रतिवर्ष दिए जाने वाले इस प्रमुख पुरस्कार के लिए टीवी इंडस्ट्री के चुंनिंदा कलाकारों को नामांकित किया गया था.

देश विदेश से लाखों दर्शको ने ऑनलाइन वोटिंग के जरिए अपने पसंदीदा कलाकारों का चुनाव किया. वीवर्स चॉइस के जरिए सबसे अधिक वोटों के आधार पर भौत्तिक सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार चुने गए. भौत्तिक इन दिनों अपने ‘शो अपना टाइम भी आएगा’ को लेकर चर्चा में है इसमें उनका किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है.

बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का पुरस्कार मिलने पर भौत्तिक ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की ये एक सपने के सच होने जैसा है. 11 वर्षीय लिटिल स्टार का कहना है कि मुझे यकिन ही नहीं था कि इतने बड़े पुरस्कार के लिए मेरा नाम पुकारा जाएगा यह सब एक चमत्कार सा लग रहा है.
मैं अपने फैंस का शुक्रगुजार हुँ और बहुत उत्साहित हूँ, हर किसी का सपना होता है उसके द्वारा किए कार्य को सराहना मिले मैं इस मामले में खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हुं की मुझे लाखों लोगों का प्यार मिल रहा है यह पुरस्कार उसी प्यार का परिणाम है.

बेस्ट कलाकार का पुरुस्कार मिलने पर जितनी अधिक ख़ुशी हो रही है उससे अधिक गर्व भी हो रहा है कि मैं इतनी बड़ी इंडस्ट्री में खुद को साबित कर पाया. भौत्तिक कई टीवी विज्ञापन और वेब सीरीज में भी नज़र आ रहे है.

One thought on “लिटिल स्टार भौत्तिक वर्ष 2020 बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट पुरस्कार से सम्मानित

Comments are closed.