JEE NEET Exam 2020: NTA ने कहा JEE (Main) और NEET (UG) परीक्षाएं घोषित तारीखों पर होंगी आयोजित

JEE NEET Exam 2020: NTA said JEE (Main) and NEET (UG) examinations to be held on declared dates

JEE NEET Exam 2020: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कहा कि JEE (Main) और NEET (UG) परीक्षाएं घोषित तारीखों पर आयोजित की जाएंगी. जो 1 से 6 सितंबर और 13 सितंबर हैं. इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षाएं JEE Mains, NEET की परीक्षाएं भी स्थगित हो होने की संभावना जताई जा रही थी.

ऐसे में जेईई मेन (JEE Main), नीट (NEET) की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र जो असमंजस की स्थिति में आ गए थे. उन्हें अब तय तारीखों पर ही परीक्षा देनी होगी.

जेईई मेन JEE (Main) और NEET (UG) परीक्षाएं 1 से 6 सितंबर और 13 सितंबर को होगी. बता दें कि इन परीक्षाओं में देशभर के लाखों स्टूडेंट्स शामिल होते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *