जन जागृति मिशन ने यूं मनाया गणतंत्र दिवस

जन जागृति मिशन ने यूं मनाया गणतंत्र दिवस

नवीन कुमार, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली के धीरपुर गांव में कोरोना से बचाव को ध्यान में रखते हुए, जन जागृति मिशन ने धूमधाम से गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वाजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया. हालांकि जन जागृति मिशन ने इस साल सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए.

गौरतलब हो कि जन जागृति मिशन हर वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर छोटे-छोटे बच्चों के लिए ध्वाजारोहण, निम्न प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती है.

वहीं, इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी के चलते कम लोगों के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जन जागृति मिशन के सभी सदस्य और धीरपुर गांव के सम्मानित लोग उपस्थित रहे.