Corona Virus Live: इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू कोरोना पॉजिटिव

Corona Virus Live: इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू कोरोना पॉजिटिव

Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu has been found to be Corona virus positive

तेल अवीव। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद वह सेल्फ क्वारंटीन में चले गए हैं। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के बाद वह दूसरे राष्ट्राध्यक्ष हैं जिनमें कोरोना की पुष्टि हुई है। नेतन्याहू के ऑफिस ने कहा कि उनका टेस्ट कराया गया और रिजल्ट आने के बाद वह क्वारंटीन में रहेंगे, जब तक उन्हें हेल्थ मिनिस्ट्री और निजी डॉक्टर से क्लियरेंस नहीं मिल जाता।

उनके करीबी सलाहकारों को भी आइसोलेट किया गया है। इजरायल में अब तक 4300 से अधिक लोगों में संक्रमण पाया गया और 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल उन देशों में रहा है जिसने काफी पहले से एहतियाती कदम उठाने शुरू किए थे। पीएम नेतन्याहू ने देशवासियों से अपील की थी कि वे इस परिस्थिति में हाथ मिलाने की जगह भारतीय परंपरा के तहत हाथ जोड़कर अभिवादन करें।

Tel Aviv. Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu has been found to be Corona virus positive after which he has moved to Self Quarantine. He is the second head of state to confirm Corona after British PM Boris Johnson. Netanyahu’s office said he was tested and after the results, he will remain in Quarantine until he gets clearance from the health ministry and a private doctor.

His close advisors are also isolated. In Israel, over 4300 people have been diagnosed with the infection and 15 people have died. Israel has been among the countries that started taking precautionary measures long back. PM Netanyahu appealed to the countrymen to join hands under this tradition and greet them instead of joining hands in this situation.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *