अमेरिका में कोरोना से एक साल से भी कम उम्र के शिशु की मौत

Infant died of less than one year of corona in America

Corona Virus Live: दुनियाभर में कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस महामारी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के चलते पहले शिशु की मौत का मामला सामने आया है। इस बात की पुष्टि अमेरिकी अधिकारियों ने की है। इलिनोइस डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ के डायरेक्टर डॉ. नगोजी एजाइक ने कहा कि शिकागो में कोरोना वायरस से संक्रमित एक बच्चे की मृत्यु हुई। इस बच्चे की उम्र एक साल से भी कम बताई जा रही है।

डायरेक्टर ने कहा, ‘इससे पहले देश में कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित शिशु की मौत का मामला सामने नहीं आया था। मौत के कारण का पता लगाने के लिए पूरी जांच की जा रही है।’ इलिनोइस डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ के डायरेक्टर ने कहा, “इस घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हमें सब कुछ करना चाहिए। यदि किसी कारण के चलते हम खुद की रक्षा नहीं कर पाते, तो हमें चाहिए कि हम अपने आस-पास के लोगों का इस महामारी से बचाव करें।’

अमेरिका में इस बच्ची की कोरोना से मौत ने सबको हैरान कर दिया है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते एक वर्ष से कम उम्र के बच्चे की मृत्यु पहले चीन में दर्ज की गई थी। हालांकि, शिशु पहले से अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त था और डॉक्टरों की टीम अन्य कारणों की भी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *