दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से विराम लगने के बाद अर्थवयवस्था पटरी पर आने लगी हैं। धीरे-धीरे खेलों की शरुआत के बीच भारतीय फुटबॉल के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने 1979 के बाद पहली बार 2022 महिला एशिया कप की मेजबानी का अधिकार भारत को दिया हैं।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को पत्र में AFO के महासचिव दाते विंडसर जॉन ने लिखा की “समिति ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को AFC महिला एशियन कप 2022 फ़ाइनल के लिए होस्टिंग का अधिकार देने का फैसला किया है।”
टूर्नामेंट का आयोजन साल 2022 के मध्य में होगा, इस दौरान कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट 2023 फीफा महिला विश्व कप के लिए क्वालफिकेशन टूर्नामेंट के रूप में भी काम करेगा।
जानकारी के मुताबिक 1979 में जब इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में हुआ था तब तब मेजबान उपविजेता रहा था। भारत ने साल 2016 में AFC अंडर-16 चैंपियनशिप और 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी भी क्र चूका है और 2021 में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करने को तैयार हैं।