नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। भुज की रहने वाली आंशी हिरेनभाई चंदे ने केवल 4 साल की उम्र में सम्पूर्ण हनुमान चालीसा कंठस्थ बोलकर राष्ट्रीय स्तर पर कच्छ का गौरव बढ़ाया है. इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स द्वारा आंशी हीरेनभाई चंदे को मैडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है.
आंशी किड्जी विद्या प्रीस्कूल में पढ़ती है. स्कूल की प्रिंसिपल उर्विबेन चंदे और आंशी के माता और दादी को विश्वास है कि वह भविष्य में अन्य विषयों में शानदार और असाधरण कार्य कर नया रिकॉर्ड स्थापित करेगी. स्कूल के तृतीय वार्षिक उत्सव में आंशी चंदे को सांसद विनोद भाई चावला के करकमलों से विशेष सम्मान किया गया था, और आशापुरा फार्म के दौरे पर आए गुजरात राज्य के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भी आंशी का सम्मान किया था. आंशी आशापुरा फार्म वाले स्व. जेठालाल मॉरार चंदे, रमेश भाई चंदे, जयंतीभाई हरेशभाई चंदे परिवार की पौत्री है.