India and China dispute: भारत-चीन, हिसंक झपड़ में 5 चीनी सैनिकों की मौत, 11 घायल

India and China dispute: भारत-चीन, हिसंक झपड़ में 5 चीनी सैनिकों की मौत, 11 घायल

Ladakh tensions: India-China military commanders end negotiations
photo source: goggle

India and China dispute: भारत और चीन (India and China) दोनों की सेनाओं (Armies of both) के बीच सोमवार रात हिसंक झपड़ (Violent blows) हो गई जिसमें भारतीय सेना (Indian Army) के अधिकारी के साथ दो जवान शहीद हो गए. इस बीच चीन के राष्ट्रीय समचार एजेंसी ने बताया कि चीन के कुछ सैनिकों की इस झपड़ में मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें:- Jammu and Kashmir: गुजरात के बाद अब जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके, 24 घंटे में 3 बार कांपी धरती…

भारत-चीन (India and China) दोनों के बीच कुछ दिनों से चल रही सीमा विवाद (Border dispute) को लेकर बातचीत आज भी जारी है इस बीच ऐसी खबर आना आश्चर्य की बात है. सुत्रों से मिली जानकरी के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और तीनों सेनाओं के प्रमुख सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) के साथ बैठक कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:- America vs Korea : कैसे शुरू हुई कोरिया और अमेरिका की दुश्मनी

इस बैठक में रक्षा मंत्री के साथ-साथ तीनों सेना प्रमुख है. ग्लोबल टाईम की एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों सेनाओं के बीच गोलीबारी नहीं हुई, हिसंक झपड़ हुई इसमें चीन के पांच सैनिकों की मौत हुई और 11 जवान घायल बताए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *