India and China dispute: लद्दाख में LAC पर हुई झड़प में भारतीय 20 जवान शहीद, चीन को भी भारी नुकसान

India and China dispute: लद्दाख में LAC पर हुई झड़प में भारतीय 20 जवान शहीद, चीन को भी भारी नुकसान

India and China dispute: 20 soldiers killed in LAC clash in Ladakh
Photo Source: Google

India and China dispute: पूर्वी लद्दाख (East Ladakh) में गालवान घाटी (Galvan Valley) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीनी सैनिकों (India and Chinese soldiers) के बीच हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद (20 soldier martyr) हो गए हैं. भारतीय सेना की ओर से इस बात की पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें:- India and China dispute: भारत-चीन, हिसंक झपड़ में 5 चीनी सैनिकों की मौत, 11 घायल

हालांकि चीन की क्षति के बारे में सटीक संख्या की जानकारी नहीं दी गई है. कहा गया है कि चीन को भी नुकसान का सामना करना पड़ा है. 40 से अधिक सैनिक या तो मारे गए हैं या फिर घायल हैं.

शहीद होने वाले जवानों में कर्नल बी संतोष बाबू, 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर, 81 फील्ड रेजिमेंट के हवलदार के पलानी और 16 बिहार रेजिमेंट के हवलदार सुनील कुमार झा शामिल हैं. वहीं, सूत्रों ने यह भी बताया है कि चीन के 43 सैनिकों को नुकसान पहुंचा है. ये या तो मारे गए हैं या फिर घायल है. इन्हें ले जाने के लिए चीन (China) के कई चॉपर एलएसी (LAC) के करीब दिखे.

यह भी पढ़ें:- India-China relation : जानिए कैसा है भारत और चीन का रिश्ता

इससे पहले 1975 में अरुणाचल में भारत और चीन के सैनिकों के बीच भिड़ंत में चार जवान मारे गए थे. हालांकि सामान्य तौर पर 1967 के सिक्किम में हुए संघर्ष को दोनों देशों के बीच आखिरी खूनी संघर्ष के तौर पर माना जाता है.

अरुणाचल प्रदेश के तुलुंग ला इलाके में तब असम रायफल्स के चार जवान चीनी सैनिकों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. उस वक्त चीनी सैनिकों ने एलएसी पार की और गश्त कर रहे 20 अक्तूबर 1975 को भारतीय जवानों पर हमला किया. चीन ने तब भारत पर पार करने के बाद आत्मरक्षा में गोली चलाने का बहाना बनाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *