
IND vs AUS women’s, सत्यकेतन समाचार : भारत ने ग्रुप चरण में अपने चारों मैच जीते, जिसमें टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में चार बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ दर्ज की जीत भी शामिल है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचने को तैयार है। 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर भारतीय टीम मेलबर्न में रिकॉर्ड दर्शकों के सामने मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। भारत ने ग्रुप चरण में अपने चारों मैच जीते, जिसमें टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में चार बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ दर्ज की गई 17 रनों की जीत भी शामिल है।
कप्तान हरमनप्रीत का आज जन्मदिन है। वह 31 साल की हो गईं। और वह निश्चित रूप से अपने जन्मदिन को यादगार बनाना चाहेंगी। भारतीय टीम को किशोरी शेफाली वर्मा से फिर से तूफानी शुरुआत की उम्मीद रहेगी और उसे इस बार स्मृति मंधाना से भी तेज तर्रार पारी की आस है। अगर शेफाली अच्छा प्रदर्शन नहीं करतीं तो भारत के लिए ग्रुप चरण में प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाना मुश्किल हो जाता, क्योंकि मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे पाए।
यह मैच रविवार (8 मार्च) को खेला जाएगा। जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। टॉस 12:00 बजे किया जाएगा। यह मैच Star Sports Network पर देखा जा सकता है। स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी पर अंग्रेजी कमेंट्री और स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर हिंदी कमेंट्री का प्रसारण होगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar.com पर उपलब्ध होगी।
IND vs AUS women’s : टीमें इस प्रकार हैं –
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, पूजा वस्त्राकर, तानिया भाटिया, राधा यादव, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष में से।
ऑस्ट्रेलिया: मेग लैनिंग (कप्तान) राचेल हेन्स, मेगान स्कट, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, डेलिसा किमिन्स, बेथ मूनी, निकोला केरी, एशलीग गार्डनर, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, एरिन बर्न्स, मौली स्ट्रानो, एनाबेल सदरलैंड में से।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/malvika-the-superwoman-how-malvika-became-a-superwoman-by-losing-both-her-hands/