
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के केहर से न जाने कितने ही बसे-बसाए परिवार उजड़ गए. इसके बाद कितने लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया और कितनों ने जुर्म को अंजाम दिया, यह कहना तो मुश्किल है. लेकिन, आज कल सोशल मीडिया पर एक मैसेज खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमे दो बच्चियों के अनाथ होने की बात कही जा रही है. उसपर विश्वास न करें, मैसेज फ़र्ज़ी है.
क्या लिखा है मैसेज में ?
जो मैसेज सभी के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर वायरल हो रहा है, उसमे लिखा है कि 2 नन्ही बच्चियों के माता पिता की कोरोना से मौत हो गई है. जिनमे एक बच्ची की आयु महज़ 3 दिनों की बताई जा रही है, तो एक की 6 महीनों की. साथ ही मैसेज में एक नंबर भी दिया गया है और गुज़ारिश की गई है कि, अगर आप में से कोई भी बच्चियों को अडॉप्ट करना चाहता है तो कृपया इस नंबर पर सम्पर्क करें।
मैसेज को फ़र्ज़ी बता दी गई है यह सलाह
पीआईबी ने फैक्ट चेक कर बताया की यह मैसेज फेक है, साथ ही लोगों को ऐसे मैसेजों से सतर्क होने की सलाह दी है. ऐसा इसलिए क्यूंकि, किसी भी बच्चे को गोंद लेने के लिए बाकायदा पूरी प्रक्रिया होती है. और सभी को इन नियम-प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही बच्चे दिए जाते हैं. इन नियमों का पालन किये बगैर बच्चे लेना अवैध है.