
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। मंगोलपुरी इलाके में बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार लो फ्लोर डीटीसी बस ने कई वाहनों में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे न केवल वाहन क्षतिग्रस्त हो गए बल्कि उसमें सवार कई लोग भी घायल हो गए. उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक डीटीसी की बस माजरा डबास गांव से कर्मपुरा तक चलती है. बताया गया है कि बस मंगोलपुरी वाई ब्लॉक स्थित रोड से गुजर रही थी कि चालक ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया. जिससे बस ने दुपहिया वाहन, आटो आदि को टक्कर मार दिया हादसे में कई लोग बाल-बाल भी बच गए.
ऐसे में मौके पर अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई . लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी. इस बीच बस चालक मौके से भागने का प्रयास कर रहा था तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी और बस में भी तोड़फोड़ कर दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और बस को कब्जे में ले लिया. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.