- जर्मनी ने चीन को भेजा 13000 करोड़ पॉन्ड का बिल
- दुनिया में मौत का आंकड़ा 1 लाख 65 हज़ार
- अमेरिका ने करेगा चीन की लैब की जांच
Corona virus: दुनिया के सभी देश कोरोना वायरस की महामारी से पीड़ित है। इस महामारी से लड़ने के लिए सभी देश अनेक प्रयास कर रहे है। कोरोना वायरस ने सभी देशो की आर्थिक इस्थिति को हिला कर रख दिया है, कई देश में तो गरीबी और भुखमरी जैसे हालात बढ़ गए है, कई लोगो के व्यवसाय को ख़तम कर दिया है, तो कई लोगो को बेरोजगार कर दिया है।
वही यूरोप के कई देशों और अमेरिका में मौत का आंकड़ा हजारो को पार गया है। अकेले अमेरिका में लगभग 40556 लोगों कोरोना की वजह से मौत हो गयी है। स्पेन में 20852, इटली 23660, फ्रांस 19718, जर्मनी 4642, यूनाइटेड किंगडम 16060, और भारत में 559 लोगो की मौत हो चुकी है। अब तक पूरी दुनिया में मौत का आंकड़ा 1 लाख 65 हजार ज्यादा जान जा चुकी है।

इसीलिए अमेरिका और यूरोप के कई देशो के साथ भी जर्मनी भी कोरोना वायरस फैलाने का जिम्मेदार चीन को ही मान रहा है। अमेरिका ने चीन को धमकी देते हुए कहा अगर चीन इस वायरस को फैलाने का दोषी पाया जाता है तो उसे बक्शा नहीं जायेगा। इसके साथ ही जर्मनी ने भी चीन को कोरोना वायरस से हुए नुकसान का बिल भेज दिया है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 13000 करोड़ पॉन्ड का नुकसान हुआ है। कोरोना वायरस को फैलाने की बात को लेकर अब चीन के पीछे पूरी दुनिया पड गयी है।
जर्मनी ने बिल भेजा वही अमेरिका ने कोरोना वायरस फैलाने की जांच को लेकर एक टीम चीन भेजने का फैसला किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा की अमेरिका इस बात की जांच कर रहा है की कोरोना वायरस चीन की लैब से पैदा किया गया या नहीं।