Pakistan Air Force: पहली बार कोई हिंदू पाकिस्तानी वायुसेना का पायलट बना, कौन है ये शख्स

Pakistan Air Force: पहली बार कोई हिंदू पाकिस्तानी वायुसेना का पायलट बना, कौन है ये शख्स

First Hindu selected as pilot in Pakistan Air Force
Photo Source: Google

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के इतिहास में पहली बार एक हिंदू युवा को पाकिस्तानी वायुसेना (Pakistan Air Force) में पायलट के रूप में चयनित किया गया है. राहुल देव नाम का यह युवा पाकिस्तानी वायुसेना (Pakistan Air Force) में जीडी (जनरल ड्यूटी) पायलट अफसर के रूप में भर्ती हुआ है. पाकिस्तानी मीडिया में छपी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की एक लैब ने 60 साल के बुजुर्ग को कर दिया प्रेग्नेंट

राहुल देव सिंध प्रांत के सबसे बड़े जिले थरपारकर का रहने वाला है. पाकिस्तान में थरपारकर वह जगह है जहां हिंदू समुदाय की बड़ी संख्या निवास करती है. विकास से वंचित इस इलाके के राहुल पाकिस्तान वायुसेना (Pakistan Air Force) में पहुंचने वाले पहले व्यक्ति हैं.

यह भी पढ़ें- USA: पाकिस्तान को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिया 80 लाख डॉलर

‘ऑल पाकिस्तान हिदू पंचायत’ के सचिव रवि दवानी ने राहुल की नियुक्ति पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के कई सदस्य सिविल सेवा के साथ-साथ सेना के अन्य अंगों में सेवाएं दे रहे हैं. विशेष रूप से देश के कई बड़े डॉक्टर हिदू समुदाय से संबंध रखते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार अल्पसंख्यकों पर ध्यान देती रहे तो आने वाले समय में कई राहुल देव देश की सेवा के लिए तैयार मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *