
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। हाल ही में प्रसिद्ध गायिका मेघा चोपड़ा (Singer Megha Chopra) अपने नवीनतम गीत “लोहड़ी औंदी लोहड़ी” (Lohri Aundi Lohri Song) के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंची। उन्होंने आज के जमाने के युवा श्रोता दर्शकों के लिए पारंपरिक लोकगीत “सुंदर मुंदरिये” (Sunder Mundriye) को आधुनिक वर्जन के साथ बनाया है जो सबको फसलों के उत्सव लोहड़ी की शुभकामनाएं देगा।

कनाट प्लेस के होटल शांग्री-ला में आयोजित प्रमोशन कार्यक्रम में सिंगर मेघा (Singer Megha Chopra) के साथ संगीत निर्देशक शाश्वत भी मौजूद थे। यह गाना आज सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब पापुलर हो रहा है।
गाने के बारे में मेघा ने कहा, “लोहड़ी का त्योहार मेरे दिल के बहुत करीब है। बचपन से मैंने हर साल इस त्योहार को मनाया है। जैसे-जैसे साल खत्म हो रहा था, किसान आंदोलन शुरू हो गया। तभी लोहड़ी के त्योहार को ध्यान में रखते हुए मैंने इस गीत को गाया है। मुझे आशा है कि लोहड़ी की इस रागिनी को सुनने के दौरान लोग तीन मिनटों के लिए अपना तनाव भूल जाएंगे और गीत का भरपूर आनंद उठाएंगे।”