
Eye Check up in Delhi: उत्तरी दिल्ली के निरंकारी कालोनी में गंतव्य संस्थान द्वारा निशुल्क नेत्र जांच एवं प्राकृतिक चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने नेत्र जांच करवाई और प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति परामर्श लिया।
भारी संख्या में लोगों ने करवाई जांच
इस दौरान सेंटर फॉर साइट संस्था एवं भारतीय प्राकृतिक चिकित्सक संघ के अनुभवी डॉक्टरों ने जांच व उपचार किया। वहीं, गंतव्य संस्थान के अध्यक्ष अरविंद त्यागी ने बताया कि मंगलवार को निरंकारी कालोनी में निशुल्क नेत्र जांच एवं प्राकृतिक चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया, 134 लोगों ने जांच करवाई।
इस तरह के कैम्प का आयोजन करते रहने चाहिए- नेहा अग्रवाल
वहीं, इस कैम्प में स्थानीय निगम पार्षद नेहा अग्रवाल भी पहुंचीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कैम्प का आयोजन करते रहने चाहिए, इससे समाज में जागरूकता फैलती है। इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपने आसपास साफ सफाई बनाए रखने और लोगों को जागरूक करने की अपील भी की।
इस अवसर पर प्रख्यात समाज सेवी डॉ. डीसी अग्रवाल, भारती बघेल, डॉ. प्रेम नारायण, डॉ. जयश्री ने भाग लिया। इस अवसर पर गंतव्य संस्थान की डायरेक्टर अर्चना त्यागी ने बताया कि लंबे समय से संस्थान हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन करता आ रहा है। इसके साथ ही भविष्य में भी इस तरह के कैम्प का आयोजन करते रहेंगे। अंत में गंतव्य संस्थान के अध्यक्ष व भारतीय प्राकृतिक चिकित्सक संघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अरविंद कुमार त्यागी ने सबका धन्यवाद किया।