कोरोना वायरस महामारी के दौरान सम्पूर्ण विश्व में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. सभी संस्थान जैसे स्कूल कॉलेज सब बंद है परन्तु शिक्षा का माहौल निरंतर चल रहा है. सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षा संस्थान ऑनलाइन स्टडी के रूप में कर रहे है. हालाँकि ऑनलाइन शिक्षा को लेकर बहुत से नकारात्मक और सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है. लोगों का कहना है कि इससे अच्छे प्रभाव से लेकर बुरे प्रभाव भी है. तो जानते है कि ऑनलाइन शिक्षा को लेकर क्या-क्या परिणाम सामने आए है.
सकारात्मक परिणाम :-
1. ऑनलाइन शिक्षा के जरिए कई छात्र डिजिटल हुए है. जिससे कि उनको टेक्नोलॉजी की समझ हुई है.
2. ऑनलाइन शिक्षा आप कभी भी, कहीं से भी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं.
3. तुरंत व्याख्यान की समीक्षा कर सकते है.
4. साझा करने से पहले सोचने का अधिक समय मिलता है.
5. विचारों पर ध्यान दें सकते है.
6. समूह संचार की सुविधा मिलेगी.
7. कम लागत में शिक्षा प्राप्त कर सकते है.
8. उच्च शिक्षा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
9. अगर आप किसी वजह से स्कूल या कॉलेज नहीं जा पाते तो आप web-based learning की मदद से किसी भी विषय को सीख सकते है.
10. इ-लर्निंग environment की दृष्टि से भी लाभदायक है, क्यूकी यहां जानकारी को किताब के बजाये वेब में स्टोर किया जाता है. जिससे हमारे पर्यावरण को बचाने में मदद मिलती है.
यह भी पढ़े :- Career Day : क्या है कैरियर डे का महत्व?
नकारात्मक परिणाम :-
1. अगर आप अपने सीखने को लेकर गंभीर है, तो ऑनलाइन में कोई परेशानी नहीं है. परन्तु यदि आपमें self-discipline नहीं है बिना कहे आप पढ़ाई नहीं करते तो ऑनलाइन में आपको पढ़ाई के लिए कहने वाला कोई नहीं होगा.
2. ऑनलाइन आपको कभी भी स्कूल क्लासरूम जैसा माहौल नहीं दे सकता जिसमे आप टीचर के साथ आमने सामने बात कर सकते है.
3. सरल विषयो को तो आप ऑनलाइन के माध्यम से सीख सकते है, लेकिन अधिक कठिन विषय में ऑनलाइन लर्निंग उतना कारगर नहीं है.
4. कहने को तो ऑनलाइन शिक्षा की लागत स्कूल और कॉलेज से काम है परन्तु कई ऐसे छात्र है. जिनके पास ऑनलाइन शिक्षा के साधन नहीं होते.
5. ऑनलाइन शिक्षा से छात्र डिजिटल तो विकसित हो सकते है परन्तु उनका मानसिक और शारीरिक विकास बहुत काम होता है.
6. ऑनलाइन शिक्षा होने से बहुत से छात्र इंटरनेट के आदि हो जायेंगे जो कि उनके विकास को लेकर सक्रिय साबित हो सकता है.
तो यह है ऑनलाइन शिक्षा के कुछ नकारात्मक और कुछ सकारात्मक पहलु.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/career-know-how-you-can-make-a-career-after-10th-pass/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/du-update-will-there-be-exams-in-2020-or-not/